जल स्रोत मंत्री सुखविन्द्र सरकारिया ने किया बिस्त दोआब नहर का निरीक्षण

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2019 - 10:40 AM (IST)

नवांशहर, चंडीगढ़(त्रिपाठी, अश्वनी): पंजाब के जल स्रोत मंत्री सुखविन्द्र सिंह सरकारिया ने जिले में स्थित गांव आंसरों और रैलमाजरा के समीप बिस्त दोआब नहर की कंक्रीट लाइनिंग का निरीक्षण किया और कार्य में संतुष्टि जताई। उन्होंने कहा कि बिस्त दोआब कैनाल सिस्टम दोआबे में पड़ते जिलों की जीवन रेखा के तौर पर पहचानी जाती है और इसकी लंबे समय से खस्ता हालत होने के कारण पानी का बहाव भी आधा रह गया है। उन्होंने कहा कि कंक्रीट लाइनिंग के प्रोजैक्ट से इस नहर को नया जीवन मिला है।

सरकारिया ने कहा कि नहर और इसकी ब्रांचों के किनारे पक्के होने से जहां सेम की समस्या नहीं आएगी, वहीं नहर में पानी के बहाव को पूर्ण तौर पर मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि बिस्त दोआब के पुन: जीवित होने से दोआब में ट्यूबवैलों पर भी बोझ घटेगा और भू-जल के घट रहे स्तर को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि सरकार कंक्रीट लाइनिंग उपरान्त अब केंद्रीय जल स्रोत मंत्रालय की मदद से नहरों से किसानों के खेतों तक खालियों के निर्माण के प्रोजैक्ट की मंजूरी के लिए प्रयास कर रही है। 

Vatika