सर्द ऋतु ने दी दस्तक, सबह और शाम तापमान में दर्ज हो रही भारी गिरावट

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 10:20 AM (IST)

रूपनगर (कैलाश): सुबह के समय हल्की धुंध तथा शाम के समय सर्द हवा के साथ सर्द ऋतु ने अपनी दस्तक दे दी है। आजकल कुछ दिनों से सुबह के समय ठंड़ होने के कारण लोग घरों से निकलने पर गुरेज कर रहे हैं तथा सैर के शौकीन लोग भी सड़कों पर कम नजर आने लगे हैं, वहीं अब शाम के समय ठंड़ हो जाने के कारण कुछ लोग एकत्रित होकर आग भी सैंकते देखे जा सकते हैं।

जानकारी अनुसार आजकल मौसम के बदलने के बाद दिन के समय का तापमान लगभग 24 डिग्री व रात्रि के समय तापमान गिरकर 9 डिग्री तक पहुंच जाता है जिससे लोगों को सर्दी का अहसास शुरू हो गया है। सर्दी के चलते स्कूली बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जो स्कूली बच्चे नजदीकी गांवों से रूपनगर आते हैं, उन्हें सर्दी के कारण अधिक परेशानी हो रही है।

ठंड के कारण रजाइयों तथा गर्म कपड़ों की बढ़ी बिक्री

सर्दी शुरू होने के कारण रजाइयों का व्यापार करने वाले दुकानदारों के चेहरे खिल उठे हैं। रूईं, रजाइयां तथा गर्म कपड़ों की मांग बढ़ रही है। इस संबंध में दुकानदार ने बताया कि सर्दी होने के कारण कुछ लोगों ने रजाइयों की खरीद भी की। उन्होंने बताया कि सिंगल रजाई 500 से लेकर 1000 रुपए तक तथा डबल बैड की रजाई 800 से लेकर 1200 रुपए तक बिक रही है, जबकि देसी रूई का रेट 140 से लेकर 180 रूपए प्रति किलोग्राम तथा विदेशी रूई का रेट 160 से 220 रुपए प्रति किलो तक है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News