मजदूर ने पटवारी पर लगाया 5 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 12:13 PM (IST)

रूपनगर(विजय): बेशक सरकारी कार्यालयों में लोगों को भ्रष्टाचारियों से बचाने के लिए स्थान-स्थान पर जागरूकता बोर्ड और सूचना देने के लिए फोन नंबर चस्पा किए गए हैं। बावजूद इसके भ्रष्टाचार विरोधी दावे ठुस्स साबित हो रहे हैं। इस क्रम में एक मजदूर व्यक्ति ने पटवारी पर 5 हजार रुपए की रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित मजदूर असफाक पुत्र अब्दुल नबी निवासी नूरी कालोनी रूपनगर ने डी.सी. को शिकायत सौंपी है।

पीड़ित मजदूर ने बताया कि उसने गांव शामपुरा में एक 40 गज का प्लाट खरीदा है, जिसमें उसने घर का निर्माण करना है, जिसकी 17 सितम्बर 2018 को रजिस्ट्री करवाई गई थी लेकिन जब उसने संबंधित पटवारी के पास उक्त जमीन के इंतकाल के लिए पहुंच की तो कई दिन चक्कर लगाने के बाद जमीन का इंतकाल नहीं हुआ। इसके एवज में उससे 5 हजार रुपए की कथित रिश्वत देने की मांग की गई और मना किए जाने पर संबंधित पटवारी ने जमीन का इंतकाल पूरा नहीं किया।

इस संबंध में उक्त पटवारी हरविन्द्र सिंह ने रिश्वत मांगने के आरोपों को बेबुनियाद बताया। उसने कहा कि जो भी कार्रवाई उसने की है, वह रिकार्ड व कानून के मुताबिक की है। वहीं दूसरी ओर तहसीलदार कुलदीप सिंह ने कहा कि उनके पास सप्ताह पहले ही शिकायत आई है और वह जांच के उपरांत ही कुछ बता सकते हैं।

Anjna