दिल्ली पैदल मार्च के संबंध में वर्करों को लामबंद किया

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 12:44 PM (IST)

रूपनगर (विजय): भारतीय किसान यूनियन (लक्खोवाल) की बैठक जिला प्रधान चरण सिंह मुंडियां की अगुवाई में गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब में हुई। इस अवसर पर वर्करों को 23 सितम्बर को दिल्ली पैदल मार्च संबंधी लामबंद किया गया।इस दौरान यूनियन ने केंद्र सरकार से कृषि उपज के डा. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार भाव लागू करने व सरकारी तौर पर मिलने वाली सुविधाओं को सुनिश्चित बनाए जाने की मांग की। 

उन्होंने बताया कि 2 अक्तूबर को दिल्ली के राजघाट पर जाकर संघर्ष को समाप्त किया जाएगा। इस मौके जिला महासचिव अमरेंद्र सिंह व करनैल सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार किसानों पर चढ़े ऋण को पूरी तरह से माफ करे, जबकि नई ट्रांसपोर्ट नीति को तुरंत खारिज किया जाए। उन्होंने कहा कि संघर्ष के तहत किसान अपने पुराने ट्रैक्टरों की चाबियां सरकार को सौंपेंगे। इस मौके दलजीत सिंह, गुरनाम सिंह, गुरइकबाल सिंह, भूपेन्द्र सिंह, कैप्टन मुल्तान सिंह, सतनाम सिंह, बलविन्द्र सिंह, करनैल सिंह व मेहर सिंह मौजूद थे। 

bharti