बोनस अदायगी न किए जाने को लेकर वर्करों ने जताया रोष

punjabkesari.in Sunday, Nov 04, 2018 - 09:40 AM (IST)

रूपनगर : लाल झंडा आसरों इंजीनियरिंग वर्कर यूनियन की बैठक आसरों स्थित यूनियन कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में वर्करों ने डी.सी.एम. प्रबंधकों के विरुद्ध नारेबाजी की एवं श्रमिकों को 20 फीसद बोनस की अदायगी न किए जाने को लेकर रोष व्यक्त किया। समूह वक्ताओं ने कहा कि बोनस अदायगी न किए जाने के पीछे कंपनी प्रबंधकों द्वारा घाटे में चलने की बात कही गई है, लेकिन वर्कर संस्थान में ड्यूटी से अधिक कार्य कर रहे हैं। 

श्रमिकों से रोजाना 200 से 220 टन कार्य लिया जाता है, जिसमें स्टाफ व मैनेजमैंट के वेतन में हर वर्ष वृद्धि की जाती है। समूह वक्ताओं ने कंपनी प्रबंधकों को चेतावनी दी कि यदि फैक्टरी वर्करों को बोनस की अदायगी न की गई तो वे संघर्ष का रास्ता अपनाएंगे। इस मौके पर यूनियन के समूह पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे। 

Isha