दिल्ली में बसे हिमाचलियों का स्वतन्त्रता दिवस पर भव्य आयोजन

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 03:22 PM (IST)

नई दिल्ली: आजादी के अमृत महोत्सव पर दिल्ली में बसे हिमाचलियों ने रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन भजनपुरा के साथ संयुक्त रूप से भजनपुरा में ध्वजारोहण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जिसमे आज़ादी के लिए सर्वत्र बलिदान देने बाले स्वतन्त्रता सेनानियों ने खासकर हिमाचली शूरवीरों को बिशेष रूप से याद किया गया। इस आयोजन को रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन भजनपुरा
के अध्यक्ष कुलदीप महंगी, महामंत्री सी.ए. विजय शर्मा के अथक प्रयासों से आयोजित किया गया।

PunjabKesari

ठाकुर राम सिंह शोध संस्थान नेरी हमीरपुर के निदेशक चेतराम इस आयोजन के बिशिष्ट अतिथि थे। हिमाचल मित्र मंडल दिल्ली (रजि.) के मुख्य संरक्षक किशोरी लाल शर्मा सहित अनेक हिमाचली संस्थाओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर स्वतन्त्रता सेनानियों को  नमन किया और श्र्द्धांजलि अर्पित की।
 
कार्यक्रम की शुरूआत से पहले दीप प्रचलन किया गया और ध्वजारोहण करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। दूरदराज से आए सभी अतिथियों ने कार्यक्रम का आनंद लिया। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने आजादी के लिए शहीद हुए शहीदों के ऊपर सुंदर प्रस्तुति दी और सभी आए मुख्य अतिथियों ने देश के लिए शहीद हुए शहीदों को नमन कर उनको याद किया। इस कार्यक्रम में सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न संस्थाओं/ व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर ठाकुर राम सिंह शोध संस्थान नेरी हमीरपुर के निदेशक चेतराम ने हिमाचल के स्वतन्त्रता संग्राम में योगदान पर प्रकाश डाला और हिमाचल प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर से रू-ब-रू होने के लिए दिल्ली वासियों को हिमाचल आने का न्योता दिया।
 
रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के महामंत्री विजय शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि जिन शहीदों ने अपना जीवन हमारे लिए समर्पित किया और कार्यक्रम के माध्यम से पूरे देश को संदेश भी दिया है कि आप सभी लोग उन शहीदों को याद करें जिन्होंने अपना जीवन उनके लिए समर्पित किया है और देश उनका ऐसे ही तरक्की करें और मजबूती से खड़ा रहे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने बाले स्कूली बच्चों को इनाम बांटे गए। राष्ट्रीय संत सुप्रसिद्ध कथावाचक श्रद्धेय अजय भाई ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और समाज को समर्पित व्यक्तियों को सम्मानित किया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News