2 अंतरराज्यीय नशा तस्कर काबू, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2023 - 06:01 PM (IST)

पठानकोट (शारदा): पठानकोट पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध लड़ाई में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अलग-अलग कार्रवाई के दौरान दो अंतरराज्यीय नशा तस्करों को काबू करके उनसे 20.5 किलो भुक्की तथा 30 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है। 

एस.एस.पी. हरकमलप्रीत सिंह खख ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली कारवाई में एस.एच.ओ. शाहपुरकण्डी के नेतृत्व में चौक्सी पुलिस टीम ने डिफैँस रोड के नजदीक गश्त करते हुए पुल नं.1 के पास एक संदिग्ध ट्रक को रोका। ड्राईवर द्वारा गिरफ्तारी से बचने की कोशिश के बावजूद अधिकारियों में तेजी से तालमेल करके उसको दो व्यक्तियों सहित काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान सविन्द सिंह उर्फ बिट्टू निवासी अवान थाना फतेहगढ़ चूडिय़ां जिला गुरदासपुर के रूप में हुई। जबकि दूसरे की पहचान मुख्तैयार सिंह उर्फ सुच्चा निवासी गांव रंगड़ पिंडी थाना बहरामपुर जिला गुरदासपुर तथा जसविन्द्र सिंह उर्फ जस्सा निवासी गांव बलगन थाना सदर गुरदासपुर जिला गुरदासपुर के रूप में हुई। ट्रक की तालाशी लेने पर कैबिन के अंदर से एक बैग में छिपाकर रखी 20.5 किलोग्राम भुक्की बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ शाहपुरकण्डी थाने में प्राथमिकी नं.63/31-08-2023 यू/एस 15-61-85 एन.डी.पी.एस. एक्ट दर्ज किया गया है। 

यह अन्य कार्रवाई के दौरान एस.एच.ओ. थाना मामून कैंट रजनी बाला की अध्यक्षता में पुलिस टीम ने नाका बागड़ चौंक में रोजाना की भांति गश्त कर रही थी कि सुनील कुमार उर्फ शीलू निवासी हरियाल, थाना मामून कैंट पठानकोट को देखा जिसका थाना मामून कैंट पठानकोट में चोरी का नशे का व्यापार का रिकार्ड था। व्यक्ति की तालाशी लेने पर 30 ग्राम नशीले पाउडर बरामद हुआ है। आगे की जांच से पता लगा है कि उसके नशीले पदार्थों के व्यापार के लिए चोरी किए पैसों का प्रयोग किया था। इस संबंधी प्राथमिकी नं.76/22.9.23 यू./एस. 21, 22-61-85 एन.डी.पी.एस. एक्ट 380, 411, आई.पी.सी. दर्ज किया गया है। मुलजिमों को हिरास्त में ले लिया गया है तथा अगली कारवाई के लिए माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

News Editor

Kalash