माइनिंग कागजात न होने के चलते 4 टिप्पर चालकों से वसूला जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 11:53 AM (IST)

पठानकोट : पठानकोट-हिमाचल प्रदेश सीमा पर कंडवाल स्थित पुलिस द्वारा पठानकोट-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस चौकी प्रभारी संजय शर्मा द्वारा विशेष चैकिंग के दौरान रेत, बजरी, क्रशर से भरी 4 गाड़ियों को जब्त किया गया। सड़क पर नाके पर चैकिंग दौरान पकड़ी चारों गाड़ियों से बिना एक्स फार्म के अवैध रूप में खनन सामग्री को भर कर लेकर जा रहीं थी।

पुलिस द्वारा 4 गाड़ियों में से 3 टिप्पर चालकों पर कार्रवाई करते हुए उनसे मौके पर ही से 7500 रुपए जुर्माना वसूला गया जबकि एक टिप्पर से 7100 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।

इस संबंध में एस.पी. अशोक रत्न ने बताया के सरकार व डी.जी.पी. के दिशा-निर्देश अनुसार अवैध माइनिंग पर शिकंजा कसते हुए यह जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी अवैध खनन के खिलाफ पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash