अमरूदों के बाग को लगी आग, काफी संख्या में वृक्ष जलकर राख

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 01:55 PM (IST)

पठानकोट(आदित्य): गांव सिउंटी में अमरूदों के बाग में किन्हीं शरारती तत्वों द्वारा आग लगा दी गई जिससे बाग की करीब 4 एकड़ जमीन आग की चपेट में आ गई।  इस संबंधी उक्त जमीन एवं बाग के मालिक काॢतक वडैहरा ने बताया कि उनके इस बाग में 15 से 20 वर्ष पुराने वृक्ष हैं तथा यह बाग सैन्य एरिया के बिल्कुल नजदीक है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बाग के साथ लगती जमीन में गेहूं की फसल की कटाई के बाद कुछ लोगों द्वारा नाड़ को आग लगा दी गई। नाड़ को लगी आग फैलती हुई उनके बाग तक पहुंच गई और तकरीबन 4 एकड़ में लगे वृक्षों को अपनी चपेट में ले लिया।

इस आग से काफी संख्या में वृक्ष जलकर राख हो गए और साथ ही वहां बनाई गई बाग के माली के रहने वाली कुली भी जलकर खाक हो गई। इस घटना से उनका लाखों का नुक्सान हुआ है।  उन्होंने इस संबंधी शाहपुरकंडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। उनकी मांग की है कि जिन लोगों ने आग लगाई है, उनका पता लगाकर उनपरकार्रवाई की जाए और उन्हें उनके नुक्सान का मुआवजा दिलाया जाए। इस संबंधी थाना शाहपुरकंडी के प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इससंबंधी जांच चल रही है जिसके बाद अगली कार्रवाई का जाएगी।   
 
 

swetha