अवैध माइनिंग पर Action, एक जे.सी.बी. तथा 3 ट्रैक्टरों से वसूला जुर्माना
punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 10:56 PM (IST)

पठानकोट : माइनिंग इंस्पैक्टर राहुल कुमार, माइनिंग गार्ड सनी जसवाल के नेतृत्व में गत बीती रात माजरा तथा मंड क्षेत्र का दौरा किया जिसने अवैध खनन के चलते एक जे.सी.बी. से 50 हजार तथा 3 ट्रैक्टरों से 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूल गया।
इस मौके पर नीरज कांत ने बताया की रात होते ही खनन माफिया के लोग रात के अंधेरे में मोटे मुनाफे के चलते अवैध खनन करने में जुटे हुए हैं तथा अब लगातार कार्रवाई करके इन खनन माफिया के खिलाफ नकेल कसी जाएगी।