लाइसैंसी हथियार थाने में जमा न कराने वाले पर होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 01:07 PM (IST)

सुजानपुर(ज्योति, बख्शी): राज्य में विधानसभा चुनावों के बाद अब राज्य में पंचायती चुनाव करवाएं जाने को लेकर जारी हुई अधिसूचना के पश्चात चुनाव आयोग व पुलिस प्रशासन की ओर से उक्त चुनावों की तैयारियां मुकम्मल की जा रही हैं, जिसके चलते आज जिला पुलिस प्रमुख विकेकशील सोनी के आदेशानुसार सुजानपुर पुलिस थाना प्रभारी प्रेम कुमार की ओर से समूह कर्मचारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी प्रेम कुमार ने कहा कि पंचायती चुनावों के मद्देनजर लोग एक सप्ताह के भीतर अपने लाइसैंसी हथियार पुलिस थाना सुजानपुर में जमा करवाएं तथा यदि कोई व्यक्ति एक सप्ताह के भीतर अपने लाइसंैसी हथियार थाने में जमा नहीं करवाता को पुलिस की ओर से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने पुलिस कर्मचारियों से भी आग्रह किया कि वे इसके बारे में लोगों को आग्रह करें ताकि लोग अपने लाइसैंसी हथियार समयानुसार थाने में जमा करवा सकें। इस अवसर पर ए.एस.आई. पलविन्द्र सिंह, विजय कुमार, दलवीर कुमार, शाम लाल, सुलतान सिंह, कुलदीप राज, गगन कुमार, रुपाली आदि उपस्थित थे।

swetha