12वीं के रिजल्ट में आए कम नंबर तो अचानक घर से लापता हुआ बेटा, मां का रो-रोकर बुरा हाल
punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2024 - 11:40 AM (IST)

पठानकोट : 12वीं के नतीजों में कम अंक आने के कारण एक लड़का घर से लापता हो गया, जब शाम तक लड़का घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। फिलहाल युवक का कोई पता नहीं चल पाया है और उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए लापता युवक के परिवार ने बताया कि कल शाम 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ था, जिसमें उनके बेटे के अंक कम आए थे। कम नंबर आने के बाद वह घर से लापता हो गया और शाम तक नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। फिलहाल खबर लिखे जाने तक लापता युवक का कोई पता नहीं चल सका है और युवक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here