कार और निजी स्कूल बस की टक्कर, टला बड़ा हादसा
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 05:46 PM (IST)
जुगियाल (स्माइल): आज सुबह पंगोली चौक में एक निजी स्कूल की बस और एक कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसकी जानकारी देते हुए कार को चला रहे कार के मालिक और चालक अमरजीत सिंह निवासी रानी पर संधुआ ने बताया कि वह अपने घर से बच्चों को लेकर स्कूल छोड़ने जा रहा था। जब वह पंगोली चौक में पहुंचा तो पठानकोट की तरफ से आ रही एक निजी स्कूल की बस जिसमें बच्चे बैठे हुए थे आई और बस के ड्राइवर ने बस को ऊपर से घूमाने की बजाय सीधी मोड़ दी। जिस कारण बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गईं।
पंगोली चौक पर तैनात 112 नंबर की गाड़ी जिस मे पुलिस कर्मचारियों ने दोनों को समझा कर दोनों का आपस में समझौता करवा दिया। वहीं पंगोली चौक के दुकानदारों जिसमें ठाकुर प्रकाश सालरिया, रछपाल सिंह, विक्की रसवान, अभिषेक कुमार, मदनलाल ,थुड़ू राम आदि ने बताया कि जब से पंगोली चौक में प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस की चौकी को हटा दिया गया है। तब से पंगोली चौक में आए दिन हादसे हो रहे हैं। दुकानदारों ने आगे बताया कि पंगोली चौक में चोरियों की वारदातों मे भी बढ़ोतरी हुई है। उन्हें सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इस चौक में दोबारा पुलिस चौकी स्थापित करें और उस मे कर्मचारी की तैनाती करें ,ताकि चौक में हो रही चोरियां और दुर्घटनाओं का बचाव हो सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

