लापता हुए फोटोग्राफर का मामला, पुलिस ने दोस्त व साथी के खिलाफ किया मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 05:55 PM (IST)

पठानकोट (शारदा): गतदिवस चार मरला क्वार्टर के रहने वाले लापता हुए फोटोग्राफर बोनी के मामले में पुलिस की ओर से लापता युवक के दोस्त सहित एक अन्य युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उक्त आरोपी दोस्त को काबू कर लिया गया। इस संबधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि कच्चे क्वार्टर निवासी लापता युवक की बहन प्रीति ने पुलिस को शिकायत दी कि उसका भाई लखविन्द्र उर्फ बोनी एंव उसका मौसेरा भाई सुरजीत कुमार 30 अगस्त को सांय 4 बजे घर से बजरी कंपनी गए थे। इस दौरान बोनी का दोस्त दलीप सेठी निवासी बड़ा दौलतपुर उसे मिल गया और उसका मौसेरा भाई बोनी को छोड़कर घर आ गया। इसके बाद उसके मोबाइल पर फोन आया कि उसके भाई ने नहर में छलांग लगा दी। जब वह मौके पर पहुंचे तो वहां पर दलीप सेठी मिला लेकिन उसके भाई के कपड़े थे वह नहीं था। उन्होंने बताया कि जिस जगह पर उसका दोस्त बोनी के छलांग मारने के बारे में जानकारी दे रहा है वहां पानी बहुत कम है जिसके चलते वह डूब नहीं सकता। उन्होंने बताया कि प्रीति ने आशंका जाहिर की है कि उक्त आरोपी दलीप व उसके साथी ने मिलीभगत से उसके भाई को अगवा कर रखा है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर उक्त आरोपी दलीप सेठी व अन्य उसके साथी काका के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 365 व 120 के तहत कारवाई कर दलीप सेठी को गिरफ्तार कर लिया है।

एन.डी.आर.एफ. को भी नहीं मिली सफलता

वहीं बोनी के लापता होने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार का पूरा सहयोग किया गया। यहां तक कि उसे ढूंढने के लिए एन.डी.आर.एफ. की टीम मौके पर बुलाई गई और देर रात तक वह अपने गौताखोरों व टीम की मदद से उसे ढूंढते रहे लेकिन अभी तक उसका कोई भी सुराग नहीं मिल पाया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News