श्रीनगर से पंजाब आ रहे सेबों के ट्रक पर लगी नकली नम्बर प्लेट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 11:18 AM (IST)

सुजानपुर(ज्योति, हीरा लाल, साहिल, शारदा): सुजानपुर पुलिस ने माधोपुर में स्थित इंटरस्टेट नाके दौरान जाली नम्बर लगे ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
PunjabKesari,Fake number plate on apple truck coming from Srinagar to Punjab
इस संबंधी सुजानपुर पुलिस थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रणजीत सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासी कैलाश नगर ग्वालियर (हाल) अजनाला जिला अमृतसर अपने ट्रक (पी.बी.02-डी.एफ.-8111) पर नकली नम्बर प्लेट (पी.बी.02-डी.एफ.-7111) लगाकर जम्मू-कश्मीर से लखनपुर के रास्ते से पंजाब में दाखिल हो रहा है, जिसके चलते सुजानपुर पुलिस ने नाके पर तैनात कर्मचारियों को सतर्क कर नाके पर वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। 

इस दौरान उन्होंने उक्त ट्रक को रोक कर दस्तावेज की जांच की तो ट्रक पर गलत नम्बर प्लेट लगी हुई थी। वहीं जब ट्रक में पड़े सामान की चैकिंग की गई तो उसमें सेब भरे हुए थे, जोकि श्रीनगर से पंजाब के किसी कौने में भेजे जाने थे। वहीं ट्रक पर गलत नम्बर प्लेट लगी होने के चलते सुजानपुर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक के खिलाफ आई.पी.सी. धारा 420, 472, 473 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News