किसानों ने बैराज बांध की खाली भूमि पर गऊशाला बनाने की मांग को लेकर जताया रोष

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2023 - 03:17 PM (IST)

शाहपुरकंडी/पठानकोट: धारकलां के अधीन आते गांव कोट मट्टी, अवां, डूंग व अन्य साथ लगते गांवों के किसानों की अधिकतम भूमि बांध परियोजना के प्रोजैक्ट रोड के साथ लगती है, जिस पर इन गांवों के किसानों ने अपनी गेहूं की फसल बीजी है, परंतु प्रोजैक्ट रोड काफी संख्या में बेसहारा पशु घूमने के कारण किसानों की रोड के साथ लगती फसल को लगातार हानि पहुंचा रहे है, जिस कारण इन गांवों में रहने वाले किसानों को रात्रि को सर्दी का मौसम होने पर इन बेसहारा पशुओं को भगाने के लिए कार्य करना पड़ रहा है, जिससे यह किसान व रोड चलने वाले लोग बहुत ही परेशान हो उठे हैं।

इस संबंध में गांव मट्टी के सुभाष सिंह, सूबेदार राय सिंह, तेज राम, पूर्ण सिंह, सुखदेव सिंह, सिकंदर सिंह, सतपाल सिंह, संदीप सिंह, नानक सिंह व अन्य कई लोगों ने बांध प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन करके बताया कि उक्त बेसहारा पशु जहां सड़कों पर आने-जाने वाले वाहनों के लिए खतरा बना हुए हैं, वहीं पर उनकी लगी हुई गेहूं की फसल को बर्बाद कर रहे हैं। इन लोगों ने बताया कि यदि उक्त बेसहारा पशु उक्त गऊशाला में भेज दिए जाएं तो उनकी फसल बच सकती है तथा आए दिन सड़क पर होने वाले एक्सीडैंट से भी बचाव हो सकता है।

वहीं एस.ई. एडमन बांध प्रशासन ने बताया कि यह बात ठीक है कि उनके पास इन गांवों के लोगों ने बैराज बांध की खाली पड़ी भूमि पर गऊशाला बनाने के लिए आवेदन किया था, जिसके लिए उनके विभाग ने उक्त पूरे केस को वन विभाग के पास स्वीकृति लेने के लिए भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर आगामी कार्रवाई हो सकेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala