विदेश यात्रा का झांसा देकर लाखों की ठगी, आरोपी शिमला से काबू

punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2023 - 05:56 PM (IST)

जुगियाल/पठानकोट (स्माइल,आदित्य,शारदा): पठानकोट पुलिस ने एक बड़ी सफलता में हिमाचल प्रदेश के शिमला से एक कुख्यात ट्रैवल एजेंट को प्रभावी ढंग से गिरफ्तार कर लिया है। इस एजेंट ने विदेश यात्रा की व्यवस्था करने के नाम पर एक पीड़ित से 13 लाख रुपए से अधिक की ठगी की थी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरुण कुमार पुत्र कमल कुमार निवासी शाहपुरकंडी के रूप में हुई है तथा वर्तमान में वह शिमला (हि.प्र.) में रहता था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि इस मामले संबंधी एफ.आई.आर. शाहपुरकंडी पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी। शिकायतकर्त्ता अश्विनी कुमार ने अपनी बेटी भावना की तरफ से एक शिकायत दी थी। शिकायत में अरुण कुमार पर धोखाधड़ी, हेराफेरी और डराने-धमकाने के कृत्यों में शामिल होने का आरोप लगाया गया था। वहीं 13,27000 रुपए कथित कौर पर अश्विनी कुमार द्वारा भावना शर्मा के बैंक खाते में अनधिकृत पहुंच के माध्यम से निकाले गए थे। इसमें 8,87,000 रुपए पीड़ित के ए.टी.एम. कार्ड का प्रयोग करते हुए एवं 3 चैकों की नकदी कुल रुपए 4.40,000 पीड़ित से ठगे गए थे।

शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए ई.ओ.डब्ल्यू. विंग की प्रभारी इंस्पेक्टर गुरप्रीत कौर ने डी.एस.पी. हैडक्वार्टर नछत्तर सिंह की निगरानी में जांच शुरू की, जिसमें खुलासा हुआ कि आरोपी अरुण कुमार ने भावना शर्मा के भरोसे का फायदा उठाते हुए गैर-कानूनी तरीके से उसका ए.टी.एम. कार्ड प्राप्त किया और अनधिकृत तौर पर 13,27,000 रुपए की निकासी उसके बैंक अकाउंट से की थी। इसके अलावा उसने कुल 4,40,000 रुपए के 3 चैकों में हेराफेरी की थी, जैसे कि नोटरीकृत हलफनामे से प्रमाणित है कि अरुण कुमार एक पैसा भी चुकाने में विफल रहा हैं।

उक्त व्यक्ति को पकड़ने के लिए पठानकोट पुलिस के तकनीकी सेल की संभावित अगुवाई के बाद सी.आई.ए. अधिकारी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम को शिमला भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच को सुविधाजनक बनाने के लिए रिमांड के लिए आवेदन दायर किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash