मोटरसाइकिल ट्रेन के इंजन में फंसा, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 05:44 PM (IST)

सुजानपुर/पठानकोट (ज्योति, आदित्य, बख्शी): नई दिल्ली-जम्मू रेल खंड पर शेखां मोहल्ला से झझेली को जाने वाले रास्ते के अधीन पड़ते मानव रहित रेलवे फाटक पर रेलगाड़ी आती देख मोटरसाइकिल रेलवे लाइन में छोड़ व्यक्ति बच्चे सहित फरार हो गया। वहीं उक्त मोटरसाइकिल रेलगाड़ी की पावर (इंजन) के नीचे फंस गया। रेलगाड़ी की स्पीड अधिक होने के चलते वह उसे काफी दूर तक घसीट कर ले गई। इससे एक बड़ा हादसा टल गया।  

 

जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति अपने बच्चे सहित मोटरसाइकिल को लेकर रेलवे लाइन क्रास कर रहा था। तभी अचानक सुपरफास्ट रेलगाड़ी आ गई। इससे वह घबरा गया ।  मोटरसाइकिल को रेलवे लाइन के बीच छोड़कर बच्चे सहित भाग गया। इस कारण मोटरसाइकिल गाड़ी की पावर (इंजन) में फंस गया।  वहीं ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। रेलवे पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली पुलिस पार्टी तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों की सहायता से रेल इंजन के बीच फंसे मोटरसाइकिल को बाहर निकाला।  

swetha