अवैध शराब, स्प्रिट व कार सहित व्यक्ति काबू, एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 05:31 PM (IST)

तारागढ़/पठानकोट (शारदा): पठानकोट पुलिस ने एक अहम कार्रवाई में शराब के बड़े गोरखधंधे के मामले में आरोपी पवन कुमार उर्फ पम्मा पुत्र कमल राज निवासी गांव मजारा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ तारागढ़ पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी नवदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी से 2,25,000 मि.ली अवैध शराब और 22,500 मि.ली स्प्रिट बरामद करने में सफलता हासिल की है। 

इसके अलावा कार्रवाई के दौरान एक कार नंबर पी.बी. 08 सी.एस. 0139 भी जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि जांच तब सामने आई जब पठानकोट पुलिस को इलाके में कथित अपराधियों द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब अभियान के बारे में एक गुप्ता सूचना मिली। सूचना का संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम ने संदिग्ध स्थान पर छापा मारकर आरोपी पवन को काबू कर लिया। वहीं एस.एस.पी. हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि पठानकोट से अवैध शराब नेटवर्क को खत्म करने के अपने प्रयासों में हम सतर्क हैं। यह ऑपरेशन सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए चल रहे मिशन का हिस्सा है। हम लोगों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय कदम उठाना जारी रखेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash