Police Action, 20 ग्राम हैरोइन सहित एक काबू
punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 10:51 PM (IST)

पठानकोट (शारदा): डिवीजन नं. 2 की ओर से एक युवक को 20 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए ए.एस.आई. विजय कुमार ने बताया कि वह गश्त के दौरान गुरु नानक पार्क मॉडल टाउन मौजूद थे कि एक मोटरसाइकिल सवार युवक आया जो पुलिस पार्टी को देख जेब में से लिफाफा निकालकर फैंकने लगा जिसे पुलिस टीम ने काबू कर लिया। वहीं पुलिस ने लिफाफे की तलाशी ली तो उसमें 20 ग्राम हैरोइन बरामद हुई।
ए.एस.आई. ने बताया कि काबू आरोपी की पहचान कर्ण कुमार के रूप में हुई जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।