पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार, कर रहे थे गैर-कानूनी काम

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 01:44 PM (IST)

जुगियाल: शाहपुरकंडी पुलिस ने सुजानपुर के गांव कैलाशपुर निवासी दिलावर सिंह के बयान के आधार पर 19 लोगों के खिलाफ उसकी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में थाना शाहपुरकंडी प्रभारी सब-इंस्पैक्टर शोहरत मानसिंह ने बताया कि पुलिस को दिए गए बयान में दिलावर सिंह ने बताया कि वह आर्मी से रिटायर है और अब अपनी जमीन में खेतीबाड़ी करता है।

इस दौरान विक्रम सिंह उर्फ विक्की निवासी मुकेरियां, कुलविंद्र कुमार, मोहित दोनों निवासी गांव डुगरी राजपूत तहसील मुकेरिया, बलराम सिंह गांव चक्क शेरु तहसील मुकेरिया, जरनैल सिंह बबू निवासी गंगवाल इंदौरा, शुभम जरेयाल निवासी गांव जंडवाल मुकेरियां, जसवीर सिंह निवासी पंडोरी महंत गुरदासपुर, ललित कुमार उर्फ लकी निवासी इंदौरा हिमाचल प्रदेश, तरसेम, सेठी और संजू तीनों निवासी पठानकोट, लखबीर उर्फ बिल्ला और राणा दोनों निवासी मुकेरियां, कन्नू और अनिल निवासी मानसर, रोहित निवासी मुकेरियां, हैप्पी निवासी पठानकोट, राहुल निवासी मुकेरियां और रमन पंडित सभी हथियार लेकर उसके खेतों में आए और उसके भाई दर्शन सिंह को जबरदस्ती उठाकर अपनी गाड़ी में डाल लिया और सभी ने मिलकर मेरी जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया।

यह शोर सुनकर जब आसपास के गांव के लोग जमा हुए तो यह सभी हमलावर हथियारों समेत मेरे भाई को साथ लेकर अपनी गाड़ियों में बैठकर मौके से फरार हो गए और कुछ देर बाद इन्होंने मेरे भाई दर्शन सिंह को रास्ते में गांव मधुफर्का के पास फैंक दिया और फरार हो गए।

थाना शाहपुर कंडी पुलिस ने दिलावर सिंह के बयान के आधार पर आई.पी.सी. की धारा 447, 506, 511, 365, 148, 149 के तहत मामला दर्ज करके 8 लोगों को काबू कर लिया है और बाकियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala