पुलिस के हाथ लगी सफलता, हेरोइन सहित युवक को दबोचा
punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 05:58 PM (IST)

बमियाल/पठानकोट (मुनीष,आदित्य): सीमावर्ती एरिया के थाना नरोट जैमल सिंह पुलिस की ओर से एक युवक को साढ़े चार ग्राम हेरोइन सहित काबू करने में सफलता प्राप्त की गई है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हरप्रकाश सिंह चीमा ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान लखविन्द्र सिंह निवासी गांव दतियाल के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाएं गए अभियान के तहत पुलिस पार्टी की ओर से नाकाबंदी करके वाहनों की गहनता से जांच की जा रही थी कि तभी उक्त युवक पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसका पीछा करके पुलिस ने उसे रोक लिया और तलाशी लेने पर उससे उपरोक्त मात्रा में हेरोइन बरामद हुई है। उन्होंने कहा कि जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी चोरी के एक मामले में पुलिस को वांटेड था। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई आरम्भ कर दी गई है और उसे माननीय न्यायालय में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि उससे ओर भी खुलासे हो सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here