पुलिस ने सुलझाई चोरी की गुत्थी, आरोपी को काबू कर बरामद की आभूषण व नकदी

punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2023 - 11:51 AM (IST)

पठानकोट : गत दिवस मोहल्ला रामनगर में हुई चोरी के मामले को डिवीजन नंबर 2 की ओर सुलझा लिए जाने का दावा किया गया है। हालांकि कि पुलिस की ओर से आस-पास के क्षेत्रों में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को खंगाला गया था। लेकिन उसमें उन्हें निराशा ही हाथ लगी। लेकिन उसके बाद पीड़ित परिवार की ओर से शक के आधार पर जुवेनाइल के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने उक्त जुवेनाइल को जांच के घेरे में लाया और उसने सच उगल दिया। जिसके चलते पुलिस को सफलता हाथ लगी।

इस संबंध में डिवीजन नंबर 2 के प्रभारी नवदीप शर्मा की ओर से प्रैस वार्ता आयोजित की गई और उन्होंने बताया कि इस वारदात को 24 घंटे के भीतर ही सुलझा लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मोहल्ला राम नगर में रहने वाले नितिन व उसका परिवार शगुन सैरेमनी में भाग लेने के लिए गया हुआ था इसी दौरान मोहल्ले के ही रहने वाली एक जुवेनाइल ने मौका पाते ही चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए आभूषणों व नकदी पर हाथ साफ किया है। एस.एच.ओ नवदीप शर्मा ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

थाना प्रभारी नवदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी ने चोरी करने के पश्चात सारा सामान उक्त वारदात वाली जगह के पीछे स्थित खाली प्लाट में दबा रखा था। जिसके बाद जब उसे निकाला गया तो बैग में से सारे आभूषण तथा 20 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News