पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विशेष नाका लगाकर काटे वाहनों के चालान

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 06:01 PM (IST)

शाहपुरकंडी/पठानकोट (शारदा): एस.एस.पी. पठानकोट दलजिन्द्र सिंह ढिल्लों की हिदायत अनुसार, नशों पर नकेल कसने व यातायात नियमों को पूरी तरह पालन करने के मकसद को लेकर शाहपुरकंडी पुलिस की ओर से शाहपुरकंडी पुलिस स्टेशन के एस.एच.ओ. सब-इंस्पेक्टर विजय कुमार के नेतृत्व में जुगियाल के मैन चौक के बैरियर पर विशेष नाका लगा कर ओवरलोड व यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के वाहनों की चैकिंग की। चैकिंग के दौरान शाहपुरकंडी पुलिस ने दस वाहनों के चालान काटे। 

एसएचओ सब-इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि कुछेक हैवी वाहन, रावी नदी से आरबीएम को लोडकर अपने हैवी टिप्परों से ला रहे है, जिनमें ओवरलोड आरबीएम भरा होने के कारण, रोड पर चलने वाले आम लोगों को परेशानी हो रही है, जिसके लिए उक्त हैवी वाहन चालकों को चेतावनी दी गई है व टिप्परों को ऊपर से तरपाल से ढकने व कम स्पीड में वाहन चलाने के लिए हिदायत दी गई है। इसके साथ ही जिन लोगों ने अपने वाहनों के साथ अपने पूरे दस्ताबेज व अन्य जरूरी पेपर नहीं रखे है, उनके चालान काटे गए है। उन्होंने गांवों के सरपंचों व लोगों से अपील की है कि यदि कोई उनको संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने वाहन चालकों , विशेषकर दो पहिया वाहन चालकों से अपील की है कि वह अपने साथ अपने वाहनों के पूरा दस्तावेज साथ रखे व 18 वर्ष की कम आयु के बच्चे वाहनों को न चलाए। इस अवसर पर एसएचओ सब-इंस्पेक्टर विजय कुमार शर्मा, एएसआई धर्म पाल, एएसआई सुरिंद्र कुमार व अन्य उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash