अनियंत्रित होकर ट्रांसफार्मर के खंभे से टकराया ट्रैक्टर, टला बड़ा हादसा

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 05:46 PM (IST)

जुगियाल (स्माइल): शाहपुरकंडी पठानकोट रोड पर स्थित गांव रानीपुर उपरला को जाने वाले रोड पर रानी का तालाब के पास आज दोपहर उस समय बड़ा हादसा होते-होते टला जब बजरी से भरा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रोड के किनारे लगे बिजली के ट्रांसफार्मर के खंभे के साथ जा टकराया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 12 बजे रानीपुर उपरला रोड के साथ बन रहे नाले के लिए बजरी से भरा ट्रैक्टर अचानक आनंत्रित होकर रोड पर स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर के खंभे से जा टकराया। इसके चलते वहां पर लोगों में अफरी-तफरी मच गई। जेसीबी एवं लोगों के सहयोग से ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया। मौके पर उपस्थित समाज सेवक ठाकुर मनजीत सिंह रिशु, हितेश शर्मा एवं वीरू राम ने बताया कि इस समय लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों को स्कूटर मोटरसाइकिल से एवं स्कूल वैन छोटे बच्चों को लेकर इसी रोड से जाती है। मगर भगवान का लाख-लाख शुक्र रहा कि उस समय वहां से कोई भी वहान नहीं गुजरा। उन्होंने बताया कि अगर 2 मिनट बाद यह हादसा होता तो न जाने क्या होता।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News