गांव फरीदानगर में छोटी नहर का पुल क्षतिग्रस्त, लोग परेशान

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 12:50 PM (IST)

घरोटा/पठानकोट : गांव फरीदानगर में छोटी नहर का पुल क्षतिग्रस्त होने से गांव वासियों सहित किसानों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंधी शाम लाल शर्मा, सतिंदर शर्मा, बलजीत रॉय, रजनीश शर्मा, हरदेव सिंह, जतिंदर शर्मा, अभिनव शर्मा व मनोहर लाल ने संयुक्त रूप से बताया कि गांव के बीच में से एक छोटी नहर गुजरती है जिसके ऊपर से गुजरने तथा वाहनों के आवागमन के लिए लगभग 5 साल पहले एक पुल का निर्माण किया गया था जो अब क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसके चलते लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और गांव वासियों को अपने रोजमर्रा के कार्यों के निपटारे हेतु अपनी जान जोखिम में डालकर इस पुल पर से गुजरना पड़ता है।

उल्लेखनीय है कि पुल के टूटे हुए हिस्से पर लोहे की चादर डालकर किसी प्रकार से काम चलाया जा रहा है पर यह कोई स्थाई हल नहीं है। पुल के क्षतिग्रस्त होने से ग्राम वासियों व किसानों द्वारा ट्रैक्टर,ट्रॉली एवम अन्य व्यक्तिगत वाहन कार आदि से आवागमन बहुत बुरी तरह से प्रभावित हो चुका है आए दिन कोई न कोई वाहन यहां फंस जाता है एवं कोई हादसा घटित होने की संभावना बनी रहती है।

गांव वासियों की सरकार और प्रशासन से पुरजोर अपील है कि आम जनता की मुश्किल को देखते हुए इस पुल की मरम्मत जल्द से जल्द करवा कर जनता को राहत प्रदान की जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News