सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु बन रहे हादसों का कारण

punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 11:41 AM (IST)

पठानकोट : जिले के अलग-अलग हिस्सों में सडक़ों पर खुले आम घूम रहे आवारा पशुओं से आए दिन हादसे हो रहे हैं। आलम यह है कि दिन में इन पशुओं को दूर से देखकर वाहन चालक अलर्ट हो जाता लेकिन रात में वाहन जब इनके नजदीक पहुंचता है तो अक्सर हादसा हो जाता है। वाहनों से टकराने से कभी पशु की मौत हो जाती तो कभी वाहन सवार घायल अथवा मर भी जाता है। इसके बाद भी संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

अभी तक गांवों और खेतों में आवारा पशु ज्यादा देखने को मिलते थे, लेकिन किसानों ने फसलों को बचाने के लिए पशुओं को खेतों से खदेड़ा तो यह सड़कों पर आ पहुंचे। अब ये पशु खेतों में चरने के बाद फिर से सड़कों पर आ जाते हैं।

आजकल सड़कों पर वाहनों का आवागमन ज्यादा होने के कारण रोड पर बैठे पशु तथा अचानक भागते हुए सड़कों पर आकर हादसे का कारण बन रहे हैं। इससे सड़कों पर पशुओं का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है, साथ ही हादसे भी बढ़ते जा रहे हैं।

हाईवे पर जानवर हादसों का देते हैं न्यौता

वहीं समाज सेवक दीपक शर्मा, दीप मेहरा, वरुण महाजन व पुनीत महाजन ने संयुक्त रूप में कहा कि कभी कभी तो यह पशु सड़कों के किनारों पर ऊगी झाडिय़ों से निकलकर अचानक ही रोड पर आ जाते है जिससे दोपहिया वाहन चालक अपना संतुलन खो बैठते है तथा चोटिल होकर गम्भीर घायल हो जाते है । हाईवे पर इस तरह खुले आम जानवरों का घूमना हादसों का न्यौता देते रहते है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस और ध्यान देकर इस पर कोई उचित कदम उठाया जाए ताकि हादसों में जान खोने वाले वाहन सवारों की कीमती जानो को बचाया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash