कुक ने मालिकन, नौकरों व चौकीदार के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया इस बारदात को अंजाम
punjabkesari.in Monday, May 15, 2023 - 12:32 PM (IST)

पठानकोट : शहर के पॉश एरिया मिशन रोड स्थित एक प्रबुद्ध व्यवसायी के घर उस समय चोरी की बड़ी वारदात सामने आई जब घर के ही कुक ने घर की मालकिन, नौकरों व सिक्योरिटी गार्ड को खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया जिसके चलते वह सभी बेहोश हो गए और वह बड़े आराम से रात को अपने अन्य सहयोगियों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गया।
घटना का पता तब चला जब सुबह की शिफ्ट में चौकीदारी करने वाले चौकीदार ड्यूटी पर पहुंचा तो दरवाजा न खुलने के चलते उसने आसपास के लोगों को बताया जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब देखा तो घर की मालकिन, नौकर और चौकीदार बेहोशी की हालत में थे।
घर की मालकिन गायत्री जिसकी हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उसे स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत देर सांय स्थिती गंभीर है। वहीं पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घर का नौकर जो मूल रूप से नेपाली था उसने इस वारदात को अंजाम दिया, फिलहाल अंदाजा लगाना असंभव है क्योंकि जब तक घर की मालकिन पूरी तरह से होश में नहीं आती तब तक चोरी संबंधी कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई। दूसरा उनका बेटा व बहू 2 दिन पूर्व ही परिवार के साथ अमेरिका गए थे उन्हें चोरी संबंधी जानकारी दे दी है और वह जैसे ही घर वापस आएंगे तो असल जानकारी मिल पाएगी।
वहीं दूसरी ओर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले घर के कुक ने लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दिया है जिसमें हीरे व स्वर्ण युक्त आभूषण शामिल हैं क्योंकि उक्त कुक ने चांदी के बर्तन व अन्य गहने नहीं चुराए वह वहीं छोड़ गया। कुक इतना शातिर निकला की जाते समय आभूषणों व नकदी के साथ-साथ वह घर में रखा लाइसैंसी रिवॉल्वर भी साथ ले गया।
वहीं पुलिस ने जब इस घटना की जांच शुरू की तो सी.सी.टी.वी. कैमरों के माध्यम से सामने आया कि यह घटना रात 10:30 बजे के बाद की है जिसमें उसके कुछ सहयोगी भी उसका साथ दे रहे हैं जिसकी फुटेज कैमरे में कैद हो गई है। वहीं दूसरी ओर इस वारदात में घर के दो अन्य नौकर 19 वर्षीय रोशन व 18 वर्षीय भूवन को पुलिस की ओर से अस्पताल ले जाया गया तथा मैडीकल जांच कर उन्हें भी ट्रीटमैंट दिया गया।
पुलिस ने टीमें बनाकर शुरू की जांच
चोरी संबंधी जब डी.एस.पी. लखविन्द्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले को शीघ्र ही सुलझा लिया जाएगा जिसके लिए टीमेंं गठित कर दी है और वह आरोपियों को पकड़ने के लिए निकल चुकी है।
पूर्व मेयर वासुदेवा ने जताई चिंता
चोरी की घटना का पता चलने के बाद पूर्व मेयर अनिल वासुदेवा पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और उन्होंने जहां स्थिति का जायजा लेते हुए इस घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि जो कुक परिवार की ओर से रखा गया था वह एजैंसी के माध्यम से रखा गया था जिसकी जानकारी उस एजैंसी के पास जरूर होगी इसलिए पुलिस प्रशासन शीघ्र ही पुख्ता जानकारी के आधार पर इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को काबू करे ताकि लोगों के दिलो में जो भय है वह कम हो सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here