हेरोइन सहित तीन काबू, मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 06:03 PM (IST)

पठानकोट (शारदा): नशे के सौदागरों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत कठूआ से पठानकोट जिले में नशा तस्करी कर नशे को बेचने वाले सौदागरों को काबू किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सी.आई.ए. स्टाफ में तैनात एस.आई. अजविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी की ओर से गांव भोआ मोड़ पर चेकिंग के संबंध में नाका लगाया हुआ था। 

इसी दौरान उन्हें खास मुखबिर ने सूचना दी कि अमृतसर के गिलावाली का रहने वाला व्यक्ति स्कूटी पर हेरोइन बेचने का काम करता है और जिला कठुआ के 2 लोग बाइक पर आकर भोआ पुली के पास आकर उससे नशा खरीद रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी सूचना के आधार पर जब उनकी टीम भोआ पुली के पास पहुंची तो बाइक सवार युवक नशे को बेच रहा था जबकि स्कूटी पर बैठे दोनों युवक नशे को खरीद रहे थे। उन्होंने बताया कि जब तीनों को पकड़ा गया तो उनसे 110 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत अमृतसर से गिलावाली निवासी शमशेर सिंह, जिला कठुआ के गांव घुमरी निवासी मुस्ताक अली उर्फ टाकी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash