टूरिस्ट बस ने ट्रॉली को मारी टक्कर, एक की मौत व 2 घायल

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 12:26 PM (IST)

पठानकोट : एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की मौत हो गई जबकि उसके साथ काम कर रहे अन्य 2 सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके चलते उन्हें उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस हादसे में मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी फोकड़ डबवाली बठिंडा के रूप में हुई है जबकि घायलों की पहचान संतोख सिंह पुत्र हरनेक सिंह गांव तंगकीड़ी जिला मुक्तसर तथा दरोगा पुत्र करतार सिंह निवासी गांव पोखराला जिला बठिंडा के रूप में हुई है।

इस संबंध में पुलिस को दी गई शिकायत में जानकारी देते हुए जिला सिरसा के गांव बालासर के रहने वाले कृष्ण पुत्र जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि वह गन्ने की फसल को मिल में सप्लाई करता है और इसी कड़ी में आज वह अखवाना स्थित फैक्टरी में गन्ने की सप्लाई करने जा रहे थे लेकिन पुल के पास जैसे ही हाईवे के पास पहुंचे तो ट्रॉली की चैसी टेढ़ी हो गई जिसको ठीक करने के लिए उन्होंने फोन पर गुरप्रीत सिंह (मृतक) के साथ-साथ संतोख व दरोगा को बुलाया।

इस दौरान यू.पी. नंबर एक टूरिस्ट बस ने उनकी ट्रॉली को टकर मार दी, जिससे चैसी नीचे गिर गई और 3 लोग दब गए। बस ड्राइवर छोड़कर भाग गया और उन्होंने अन्य लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गुरप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं डिवीजन नं. 2 की पुलिस ने दुर्घटना के बाद ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News