ट्रक ड्राइवर की हत्या मामला, पुलिस ने धर दबोचे 2 आरोपी

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 03:42 PM (IST)

पठानकोट : पठानकोट जालंधर मार्ग पर गांव मीलवां के पास 13 तारीख को एक टैंकर से बदबू आने के चलते एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान मलगीत सिंह निवासी उधमपुर जम्मू कश्मीर के तौर पर की गई थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया के 2 नौजवान रात को 11, 12 फरवरी की रात को स्कूटी पर सवार होकर ट्रक के नजदीक घूमते हुए पाए गए जिस पर थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा व चौकी इंचार्ज रमेश ठाकुर द्वारा कड़ी से कड़ी जोड़ने पर पाया गया के 2 नौजवान की तलाश करने पर वह थाना नंगलभूर के साथ रहते गांव के रहने वाले हैं तथा उनमें से एक को निशानदेही पर गिरफ्तार कर लिया।

दूसरे को  पुलिस द्वारा उसके घर से दबोच लिया गया शुरूआती जांच में पाया गया कि यह दोनों नौजवान नशे के आदि थे तथा उस रात यह ट्रक तलवाड़ा जट्टा के पास सड़क के किनारे खड़ा था तथा नशे की आपूर्ति के लिए यह लोग ट्रक में सोए हुए ड्राइवर पर हमला करके उसका पर्स छीनने की कोशिश कर रहे थे परंतु जब वह ड्राइवर जाग गया तो इन्होंने उसके साथ हाथापाई करते हुए उसके सिर पर तेज हथियार से वार कर दिए जिससे उसकी मौत हो गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोहित सुपुत्र कमल निवासी तलवाड़ा गुजरां तथा नीरज कुमार सुपुत्र शिवकुमार निवासी तलवाड़ा जटा के तौर पर की गई है। आज दोनों को माननीय अदालत में पेश किया गया यहां उन दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News

Recommended News