मौसम ने किसानों की तोड़ी कमर, जताया रोष
punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 12:22 PM (IST)

पठानकोट : किसानों पर मौसम की मार बढ़ती जा रही है, एक बार फिर मौसम का मिजाज पूरी तरह से बिगड़ गया है, गत दिवस से छाए बादलों के बाद देर रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने किसानों को संकट में डाल दिया है, क्योंकि बीते सप्ताह हुई बरसात व आंधी-तूफान ने पहले ही खेतों में गेहूं की फसल को पूरी तरह से बिछा दिया है।
वहीं निकटवर्ती गांव डडवां झिकली के किसानों की ओर से बरसात के कारण खराब हुई गेहूं फसल के चलते सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान किसान सरपंच अवतार सिंह, रमेश सिंह, शमशेर सिंह, वरियाम सिंह, बिसाल सिंह, मोहित सिंह, रॉकी सिंह आदि ने बताया कि खेतों में लहराती गेहूं की फसल नीचे बिछ गई थी और जो शेष बची थी, वह भी देर रात्रि से शुरू हुई बरसात के कारण खराब हो गई है। वहीं किसानों ने फसल की गिरदावरी करवाकर उन्हें उचित मुआवजा देने की मांग उठाई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here