हेरोइन सहित महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे, मामला दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 01:13 PM (IST)

पठानकोट: सी.आई.ए. स्टाफ की ओर से एक महिला को 15 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया गया है। इस संबधी जानकारी देते हुए ए.एस.आई. कुलदीप सिंह ने बताया कि वह और उसकी सहयोगी महिला कर्मचारी निलम कुमारी असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुल नं.4 पर गश्त कर रहे थे और गश्त के दौरान जब वह गांव भनवाल के पास रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो सामने एक महिला जो पैदल आ रही थी। वह पुलिस पार्टी को देख एकदम घबरा गई और पीछे मुड़कर उसने अपने दाएं हाथ में पकड़ा एक मोमी लिफाफा सड़क के किनारे फेंक दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद जब महिला को काबू कर लिफाफे की जांच की तो उसमें से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय न्यायलय में पेश कर दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here