नियमों की उल्लंघना कर पटाखे चलाने के आरोप में 2 मामले दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 09:30 AM (IST)

राजपुरा(स.ह.): माननीय जिला मैजिस्ट्रेट द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट की हिदायतों अनुसार दीवाली के दिन आतिशबाजी चलाने के लिए तय किए समय के बाद भी पटाखे चलाने के आरोप में सिटी पुलिस ने 2 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।

थाना सिटी के अंतर्गत बस स्टैंड चौकी में तैनात ए.एस.आई. सुरजीत सिंह दीवाली की रात मय पुलिस पार्टी गश्त के दौरान गगन चौक पर मौजूद थे। इस दौरान रात 11.30 बजे उसने पाया कि छज्जू माजरी साइड अज्ञात व्यक्ति पटाखे जला कर माननीय जिला मैजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए आदेशों की उल्लंघना कर रहे हैं। इसी प्रकार कस्तूरबा चौकी में तैनात ए.एस.आई. मालविंदर सिंह मय पुलिस पार्टी जब गश्त के दौरान लक्कड़ मंडी चौक के पास मौजूद था तो उसने देखा कि राजपुरा टाऊन में 11.30 बजे कुछ जगह लोग पटाखे जला कर नियमों की उल्लंघना कर रहे हैं। इस पर सिटी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात व्यक्तियों पर 2 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।

swetha