पुलिस के हाथ लगे चोर गिरोह के 2 सदस्य, मोटरसाइकिल हुए बरामद

punjabkesari.in Sunday, Jan 07, 2024 - 11:10 AM (IST)

पटियाला : थाना कोतवाली की पुलिस ने एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर सुखविन्दर सिंह के नेतृत्व में चोर गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार करके उनसे 12 मोटरसाइकिल बरामद किए गए। इस संबंधी एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर सुखविन्दर सिंह ने बताया कि एस.एस.पी. वरुण शर्मा, एस.पी. सिटी मुहम्मद सरफराज आलम और डी.एस.पी. सुखअमृत सिंह रंधावा के दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए चोरियों को रोकने के लिए 5 पुलिस पार्टियों का गठन करके गश्त करनी शुरू कर दी थी तो पुलिस ने अमित कुमार उर्फ छोटू और नाबालिग को गिरफ्तार करके उससे चोरी के 12 मोटरसाइकिल बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि अमित कुमार के खिलाफ पहले भी थाना अर्बन एस्टेट में चोरी का केस दर्ज है। इस मामले में अभी आगे और पूछताछ जारी है। इंस्पैक्टर सुखविन्दर सिंह ने बताया कि इस मामले में यदि किसी अन्य की भूमिका पाई गई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उक्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ शहर में चोरियों पर रोक लगेगी।

इंस्पैक्टर सुखविन्दर सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने पहले नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की और अब चोरियां करने वालों पर नकेल कसी है। उन्होंने बताया कि एस.एस.पी. वरुण शर्मा के साफ निर्देश हैं कि गैर कानूनी गतिविधियों करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। विशेष तौर पर नशा बेचने और नशा करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। यहां यह वर्णनयोग है कि सर्दियों के दिनों में वाहन चोरों की तरफ से काफी वारदातों को अंजाम दिया जाता है परन्तु पटियाला पुलिस ने पिछले दिनों के दौरान कई गिरोहों को गिरफ्तार करके चोरियों को नकेल डाली है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

News Editor

Urmila