दुबई में फंसे 23 भारतीयों को घर वापसी के लिए मिले वीजे

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 08:52 AM (IST)

पटियाला (परमीत): भारत सरकार ने ट्रैवल एजैंटों की तरफ से परेशान किए जाने के बाद में दुबई में फंसे 23 भारतीयों को वीजे जारी कर दिए गए हैं जिसके बाद अब वे वापस घर लौट सकेंगे। यह मामला दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पास उठाया था।

सिरसा ने बताया कि उनको सूचना प्राप्त हुई है कि दुबई में भारतीय अम्बैसी ने बहुत से भारतीयों के पासपोर्ट पर वीजा मोहरें लगा दीं हैं और कंपनी ने अब वर्करों की इच्छा मुताबिक उनको 1 से 2 महीनों की छुट्टी देनी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि विमल नाम का एक व्यक्ति आज घर वापसी के लिए रवाना भी हो गया है, जबकि बाकी भी जल्द ही घर लौटेंगे।दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव ने लोगों से अपील की कि वे जागरूक होने पर सिर्फ संबंधित अधिकारियों के पास से मंजूर ट्रैवल एजैंटों के साथ ही संपर्क बनाएं।

swetha