दड़े-सट्टे के आरोप में 4 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 09:05 AM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र्र): पटियाला पुलिस ने दड़ा-सट्टा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विभिन्न केसों में 4 सट्टेबाजों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। इनमें से 3 केस थाना अनाज मंडी की पुलिस ने एस.एच.ओ. हैरी बोपाराय के नेतृत्व में दर्ज किए हैं। पहले केस में संजीव कुमार वासी तफज्जलपुरा पटियाला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक ए.एस.आई. पवन कुमार पुलिस पार्टी समेत बन्ना रोड फैक्टरी एरिया पटियाला में मौजूद थे, जहां सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति बेकमैन फैक्टरी के सामने अपनी दुकान में पंजाब सरकार की लाटरी की आड़ में लोगों को ठग रहा है। पुलिस ने रेड कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे 1130 रुपए बरामद किए। 

दूसरे केस में थाना अनाज मंडी की पुलिस ने राज कुमार वासी भारत नगर पटियाला को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ए.एस.आई. जसवीर सिंह पुलिस पार्टी समेत गंदा नाला में मौजूद थे, जहां सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति पंजाब सरकार की लाटरी की आड़ में लोगों के साथ ठगी कर रहा है। पुलिस ने रेड कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करके उससे 1110 रुपए बरामद किए। तीसरे केस में अजय कुमार वासी अचल नगर पटियाला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक ए.एस.आई. सूरज प्रकाश पुलिस पार्टी समेत फ्लाईओवर पटियाला में मौजूद थे।

सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे 1150 रुपए बरामद किए गए। वहीं चौथे केस में थाना कोतवाली की पुलिस ने गोपाल गोला वासी ई.एस.डब्ल्यू. लाल क्वार्टर अर्बन एस्टेट पटियाला को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ए.एस.आई. भूपिंदर सिंह पुलिस पार्टी समेत सफाबादी गेट पटियाला में मौजूद थे। इसी दौरान सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति पंजाब सरकार की लाटरी की आड़ में भोले-भाले लोगों के साथ ठगी कर रहा है। पुलिस ने रेड कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करके उससे दड़े-सट्टे के 1050 रुपए बरामद किए हैं।

Anjna