4 महिलाओं सहित 6 गिरफ्तार, बरामद हुआ ये सामान

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 02:17 PM (IST)

घग्गा : घग्गा पुलिस ने हेरोइन/ चिट्टा पीने वाले और बेचने वाली 4 महिलाओं सहित 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस संबंधी अमरजीत सिंह निवासी गांव देधना थाना घगा ने पुलिस को बताया कि 3 जून को रात के समय मैं निर्मल सिंह के साथ सैर करने के लिए स्टेडियम गांव देधना में जा रहा था। जहां देखा कि गांव देधना के बस स्टैंड नजदीक एक स्कूटरी नंबर पी.बी-12 सी 2416 पर सवार हो कर एक लड़का और एक लड़की सैंसी मुहल्ले की तरफ जा रहे थे। जहां उन्हें शक हुआ कि यह दोनों नशा ले कर आऐंगे। वह कुछ समय ठहर कर इंतजार किया तो कुछ समय बाद वह स्कूटरी पर सवार हो कर वापस आए। जिन को उन्होंने शक के आधार पर रोक कर सख्त के साथ पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम कृपाल सिंह और जसप्रीत कौर बताया। जिन्होंने बताया कि वह नशा खरीदने के लिए पम्मी रानी और मनजीत कौर के घर गए थे। 

कृपाल सिंह ने बताया कि उसने चिट्टा पम्मी रानी से और जसप्रीत कौर ने बताया कि उसने चिट्टा मनजीत कौर से खरीदा है। उन्होंने बताया कि इस से पहले भी वह दूसरे से नशा खरीद कर लाते थे और गांव देधना के कई अन्य व्यक्तियों से चिट्टा/ हेरोइन खरीद कर लाते थे। तलाशी लेने पर उनसे तीन ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने किरपाल सिंह पुत्र निधान सिंह, जसप्रीत कौर पत्नी किरपाल सिंह वासियान गांव हर्याऊ खुर्द थाना पातड़ां, पम्मी रानी पत्नी जस्सा सिंह निवासी गांव देधना, मनजीत कौर पत्नी सनी निवासी बलबेड़ा थाना सदर पटियाला, अज्ञात औरत पत्नी शिन्दा सिंह, बंटी पुत्र अज्ञात निवासी गांव न्याल थाना पातड़ां खिलाफ मुकद्मा नंबर 50, तारीख 3/ 6/ 2024, एन.डी.पी.एस एक्ट की धारा 21, 27, 29/ 61/ 85 अधीन केस दर्ज करके अगली कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News