मीटर बदलने के घोटाले में सहायक कार्यकारी इंजीनियर सहित 6 अधिकारी निलंबित

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 10:46 PM (IST)

पटियाला(परमीत): पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पावरकॉम) ने जालंधर में बिजली के मीटर बदलने के एक घोटाले में एक सहायक कार्यकारी इंजीनियर समेत 6 अधिकारी निलंबित कर दिए हैं। इस घोटाले का पर्दाफाश तब हुआ जब पावरकॉम ने ट्रैक लगा कर एक सेवामुक्त कर्मचारी को मीटर बदलने के मामले में रिश्वत हासिल करके विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से मीटर बदलने के स्कैंडल को बेनकाब किया। इस घोटाले को बेनकाब करने के लिए पावरकॉम ने सारे मामले की वीडियो तक भी बना ली है। 

मीटर बदलने के लिए कर्मचारी 500 से 2000 हजार रुपए तक रिश्वत हासिल करते थे। यह मामला जालंधर इलाके से संबंधित है। दिलचस्पी वाली बात यह है कि जिस सेवामुक्त कर्मचारी को इस मामले में दोषी पाया गया है, वह अपने एक्टिवा स्कूटर पर ही दफ्तर से मीटर व अन्य सामान लाद कर ले जाता था। निलंबित किए गए अधिकारियों में एक सहायक कार्यकारी इंजीनियर, एक सहायक जूनियर इंजीनियर, एक अतिरिक्त सहायक इंजीनियर, एक सहायक इंजीनियर, एक जूनियर इंजीनियर और एक अपर डिवीजन क्लर्क शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News