कूड़े-कर्कट के कारण पावरकॉम स्टोर में लगी भयानक आग

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 12:50 PM (IST)

नाभा(जैन): सर्कुलर रोड स्थित पावरकॉम निगम के स्टोर में आज अचानक आग लगने कारण साथ लगती रिहायशी कालोनियों और बीड़ में हड़कम्प मच गया। बताया जाता है कि किसी ने खाली प्लाट में पड़े कूड़े-कर्कट के ढेर को आग लगा दी जो तेजी के साथ मिनटों में फैल गई।

स्टोर में पड़ा लाखों रुपए का सामान, लक्कड़, तारों के बड़े-बड़े होल व कलपुर्जे जलकर राख हो गए। उल्लेखनीय है कि इस एरिया में 6-7 आलीशान प्राइवेट अस्पताल हैं। आग की 10 फुट ऊंची लपटों कारण यातायात भी ठप्प हो गया। लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए पूरी ताकत लगाई और 15 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की 2 गाडिय़ां मौके पर पहुंच गईं। यदि आग पर 30-35 मिनट में काबू न पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि समीप ही करोड़ों रुपए के बिजली ट्रांसफार्मर पड़े थे। लोगों का कहना है कि शहर में अलग-अलग स्थानों पर कूड़ा-कर्कट के ढेरों को आग नहीं लगानी चाहिए। स्टोर के जे.ई. हरमेश सिंह के अनुसार काफी नुक्सान हुआ है। इस सारे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की जा रही है परन्तु मौके पर कोई भी सीनियर सिविल और पुलिस अधिकारी नहीं पहुंचा।
 

swetha