अकाली दल ने स्कूली बच्चों के साथ घेरा शिक्षा मंत्री का घर

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 10:34 AM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र/परमीत/राणा): लॉकडाऊन दौरान स्कूल बंद रहने के बावजूद प्राइवेट स्कूल मालिकों द्वारा फीस वसूलनी शुरू करने से भड़के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र के शहर के स्कूली बच्चों, अभिभावकों ने शिरोमणि अकाली दल पटियाला शहरी के प्रधान हरपाल जुनेजा के नेतृत्व में पटियाला स्थित प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला के घर का घेराव करके प्रदर्शन किया।  शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ता, माता-पिता और बच्चे सुबह 8.00 से लेकर दोपहर 2.00 बजे तेज धूप में सिंगला की कोठी के बाहर डटे रहे। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि बतौर शिक्षा मंत्री सिंगला तुरंत आदेश जारी करें कि लॉकडाऊन दौरान कोई प्राइवेट स्कूल बच्चों से फीस नहीं वसूलेगा। 

हरपाल जुनेजा ने कहा कि जिस समय लॉकडाऊन हुआ था तो विजय इंद्र सिंगला ने बयान दिया था कि कोई भी प्राइवेट स्कूल मां-बाप से फीसें वसूल न करें। अब 3 महीने बाद क्या हो गया है कि सिंगला के मुंह को ताला लग गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनने की जरूरत है तो पंजाब के लोगों को कोरोना और प्राइवेट स्कूलों की मोटी फीसों से बचाने के लिए सिंगला के आदेशों की जरूरत है।  शिक्षा मंत्री इस संबंध में तुरंत आदेश जारी कर हर स्कूल से यह सर्टिफिकेट मंगवाए कि वह अपने बच्चों से ट्यूशन फीस और दाखिला फीस नहीं लेंगे। प्रधान जुनेजा ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस वसूलनी शुरू करने के बावजूद सिंगला का चुप रहना कई तरह के सवाल खड़े करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News