अमनदीप गोसू की गोली लगने से मौत, पुलिस जांच में जुटी

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 05:12 PM (IST)

नाभा (जैन): गत देर रात्रि नगर में उस समय सनसनी फेल गई जब जिला यूथ कांग्रेस के पूर्व महामंत्री प्रापर्टी डीलर अमनदीप सिंह गोसू (40) के सिर में थाना कोतवाली के निकट गोली लग गई। गंभीर हालत में गोसू को सिविल अस्पताल एमरजेंसी में लाया गया जहां डाक्टर जशनप्रीत सिंह ने मैडीकल सहायता देकर गोसू को पटियाला रैफर कर दिया। एस.एम.ओ. डा. दलबीर कौर ने बताया कि परमजीत सिंह खटड़ा समेत अनेक लोग व परिवारिक सदस्य गोसू को अस्पताल लेकर आए थे। पटियला के एक प्राईवेट अस्पताल में घायल की मृत्यु हो गई व पुलिस पार्टी मृतक की लाश को रात 12:30 बजे यहां अस्पताल में लेकर आई, जिसे मोर्चरी में रखा गया। आज पोस्टमार्टम कर दिया गया। 

डी.एस.पी. वरिंद्रजीत सिंह थिंद ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक स्वंय जीप गाड़ी चला रहा था, उसके साथ दोस्त धर्मजीत सिंह उर्फ सोनी बैठा था। गोसू के पास अपना लाइसंसी रिवाल्वर था। उस के सिर पर बाई ओर गोली लगी व दो घंटे बाद मौत हो गई। अब परिवार के सदस्यों व पिता भगत सिंह निवासी नई बस्ती बैंक स्ट्रीट के ब्यानों पर धारा 174 अधीन कार्रवाई की गई है। पुलिस जांच में ही स्पष्ट होगा कि मृत्यु कैसे हुई। लोगों में चर्चा है कि गोसू ने स्वंय गोली मारकर आत्महत्या क्यों की, गंभीर मामला है। एस.एच.ओ. ने बताया कि परिवार कोई कार्रवाई नहीं करवाना चाहता।

Mohit