‘लाला जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना खून बहाया’

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 02:01 PM (IST)

पटियाला(स.ह., बलजिन्द्र, जोसन, परमीत, राणा) : पंजाब की शांति के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीद लाला जगत नारायण के 37वें बलिदान दिवस को समॢपत विशाल रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। लंबे समय से सामाजिक और धार्मिक कामों में जुटी श्री शिरडी साई कृपा सेवा सोसायटी की तरफ से पंजाब केसरी के सहयोग के साथ वार्ड नं. 59 स्थित कम्युनिटी सैंटर माडल टाऊन में आयोजित इस कैंप में 265 पटियालवियों ने रक्तदान करके अमर शहीद लाला जगत नारायण जी को श्रद्धांजलि भेंट की।

सोसायटी के प्रधान अनु गोयल और महासचिव विजय गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस कैंप में सेहत मंत्री ब्रह्म मङ्क्षहद्रा, चेयरमैन पी.आर.टी.सी. के.के. शर्मा, मेयर संजीव शर्मा बिट्टू, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा, विधायक हरिंद्रपाल सिंह चंदूमाजरा, अकाली दल पटियाला शहरी के प्रधान हरपाल जुनेजा, पूर्व मेयर और इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन विष्णु शर्मा, सुरजीत अबलोवाल, सतबीर खटड़ा, पूर्व चेयरमैन हरविन्द्र सिंह हरपालपुर, लक्ष्मी बाई डैंटल कालेज के चेयरमैन बी.डी. गुप्ता, जिला प्रधान एस.के. देव, वरुण जिंदल, ए.आई.जी. रेलवे दलजीत सिंह राणा, एस.पी. (डी) मनजीत सिंह बराड़, एस.पी. सिटी केसर सिंह धालीवाल, एस.पी. ट्रैफिक एंड सिक्योरिटी हरमीत सिंह हुंदल, एस.एच.ओ. सदर इंस्पैक्टर जसविंद्र सिंह टिवाणा, एस.एच.ओ. सिविल लाइन इंस्पैक्टर जङ्क्षतद्र सिंह, जिला ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पैक्टर करनैल सिंह, इंस्पैक्टर हरदीप सिंह बडूंगर, ब्लाक कांग्रेस प्रधान के.के. मल्होत्रा, क्षत्रिय वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान के.के. सहगल, व्यापार सैल के चेयरमैन अतुल जोशी, यूथ कांग्रेस के प्रधान संदीप मल्होत्रा, अश्विनी कपूर मिक्की, शेरू पंडित, हरीश कपूर, संजीव शर्मा, हरमिंद्रपाल शर्मा हैप्पी, रवि कुलभूषण, रजिन्द्र कुमार राजू, एडवोकेट सेवक झिल्ल, बलजिंद्र सिंह, हरदीप सिंह खैहरा, इंजी. अरुण तिवाड़ी, एडवोकेट भुवेश तिवाड़ी, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा के राजनीतिक सचिव जगजीत सिंह कोहली, एच.आर. ग्रुप के चेयरमैन जगतार सिंह बिट्टू, एम.डी. प्रदीप ननानसू, पूर्व कौंसलर सुखविंद्रपाल सिंह मिंटा, एडवोकेट जनाब मूसा खान, सद्भावना सेवा सोसायटी के प्रधान शेर खान, डा. असलम परवेज के अलावा बड़ी संख्या में अलग-अलग समाजसेवी संस्थाओं के नुमाइंदे और पटियाला के गण्यमान्य पहुंचे।

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन जसपाल कल्याण, अल-मुस्लिम-ए-पंजाब के प्रधान मूसा खान, भूपिन्द्र सिंह रोडा डकाला, सुखराज कुमार लक्की, प्रधान बलविंद्र कंग, रघुवीर कल्याण, जिला उप-शिक्षा अधिकारी संजीव बांसल, मास्टर जरनैल सिंह, मास्टर इकबाल सिंह, पंजाबी फिल्म कुड़माईयां के अभिनेता हरजीत हरमन, लोक गायक चमकौर खटड़ा, नरिंद्र खेड़ीमानियां, जस्सी रोहटी मौड़ां, सोनी पी.ए., गुरजंट सिंह ललोछी पी.ए. भी विशेष तौर पर उपस्थित थे। ब्रह्म मङ्क्षहद्रा ने कहा कि सभी को रक्तदान करना चाहिए, सांझा स्थानों पर पौधे लगाने चाहिएं और नशों से दूर रह कर साफ-सुथरा जीवन जीना चाहिए। रक्तदान पुण्य का सबसे बड़ा कार्य है। पटियाला शहर रक्तदानियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गया है। उन्होंने कहा कि यहां की सामाजिक संस्थाएं सराहनीय कार्य कर रही हैं। पूरे पंजाब में पटियाला से ही रक्तदान की लहर शुरू हुई है, जिस कारण आज बड़े स्तर पर लोग खुद ही रक्तदान करने के लिए आगे आ रहे हैं जोकि बढिय़ा बात है।

उन्होंने कहा कि अमर शहीद लाला जगत नारायण ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना खून बहाया है, उनके बलिदान दिवस पर रक्तदान कैंप लगाना एक बढिय़ा कार्य है। उन्होंने श्री शिरडी साई सेवा कृपा सोसायटी की सराहना की जोकि हर साल लाला जी के बलिदान दिवस पर रक्तदान कैंप का आयोजन करती है। रक्तदान कैंप को शहर की कई सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने सहयोग दिया, जिनमें मुख्य तौर पर श्री राधा कृष्ण संकीर्तन मंडल, श्री राधा कृष्ण जन सेवा समिति, श्री रामलीला समिति राघोमाजरा, श्री शाम प्रचार मंडल, श्री राजेश्वरी सेवा दल, हैङ्क्षल्पग हैंड यूथ वैल्फेयर सोसायटी, शक्ति हाऊस यूथ क्लब, आजाद ङ्क्षहद यूथ क्लब के अलावा दूसरी कई संस्थाओं का सहयोग रहा। 

पत्रकार परमीत सिंह ने किया 34वीं बार रक्तदान
कैंप में ग्रुप के चंडीगढ़ और पटियाला से पत्रकार परमीत सिंह की तरफ से 34वीं बार रक्तदान किया गया। रक्तदान करने के मौके पर सेहत मंत्री ब्रह्म मङ्क्षहद्रा की तरफ से उनकी हौसला अफजाई की गई, जबकि कैंप में पहुंचे ब्रह्म महिंद्रा ने उनको सर्टीफिकेट और मैडल प्रदान करके सम्मानित किया। इस मौके पर पंजाब केसरी की जिला इंचार्ज मैडम सङ्क्षतद्रपाल कौर वालिया और राजेश शर्मा पंजौला भी उपस्थित थे। 

swetha