मामला बस अड्डा फर्जी एंट्री पर्ची का, कोर्ट ने जमानत अर्जी की रद्द

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2024 - 02:19 PM (IST)

पटियाला/ रखड़ा : राजपुरा बस स्टैंड के बहुचर्चित फर्जी एंट्री पर्ची मामले में रेंट ब्रांच इंस्पैक्टर हरजीत सिंह की ज़मानत अर्जी माननीय सैशन कोर्ट ने रद्द कर दी है। जिक्रयोग है कि जब से यह मामला उजागर हुआ है तब से ही रेंट ब्रांच का इंस्पैक्टर हरजीत सिंह नगर कौंसिल दफ्तर से गैर हाजिर चल रहा है, जिसने अपनी अग्रिम जमानत के लिए माननीय सैशन अदालत में अर्जी लगाई थी, जिस को खारिज कर दिया गया है। 

वर्णनयोग है कि यह इंस्पैक्टर के खिलाफ नगर कौंसिल राजपुरा के ई.ओ. अवतार चंद ने शिकंजा कसते हुए स्थानिय निकाय विभाग के डायरैक्टर को इसके खिलाफ गैर-उपस्थित रहने के लिए लिखित पत्र भेज दिया है। इस मामले में पुलिस की तरफ से पहले मोहित कुमार को गिरफ्तार करके पूछताछ की गई थी, जिस के बाद इंस्पेक्टर हरजीत सिंह और पवन कुमार का नाम सामने आया था, परन्तु मामले में अब तक गगन कुमार, हरजीत सिंह, पवन कुमार आदि तीनों ही मुलजिम पुलिस की गिरफ्त में से बाहर चल रहे हैं। इस संबधी बातचीत करते हुए थाना सिटी राजपुरा के इंचार्ज प्रिंस प्रीत सिंह ने बताया कि जल्दी ही बाकी तीन मुलजिमों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

News Editor

Urmila