मुख्यमंत्री की केंद्र सरकार से अपील-करतारपुर कोरीडोर का मामला जल्द हल किया जाए

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 10:39 AM (IST)

पटियाला/फतेहगढ़ साहिब(राजेश/सुरेश/ बख्शी/ मग्गो): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की तैयारियों के लिए केंद्र सरकार को पाकिस्तान से करतारपुर कारीडोर का मामला जल्द हल करवाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर अपने पिछले कार्यकाल दौरान भी पड़ोसी देश के दौरे दौरान यह मामला उठाया था। 

कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि साल 1920 दौरान रावी दरिया के पानी से श्री करतारपुर साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा को बचाने के लिए उनके दादा महाराजा भूपिद्र सिंह ने 1.35 लाख रुपए दान किए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व समागमों को मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि उनकी अपील पर केंद्र सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय कमेटी का गठन कर दिया है। अकालियों की तरफ से गुंडागर्दी करने के लगाए आरोपों को रद्द करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

swetha