संदिग्ध अवस्था में नहर से मिली कार, अनहोनी की आशंका

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 11:46 AM (IST)

फतेहगढ़ साहिब (बख्शी): सरहिन्द-पटियाला रोड पर गांव आदमपुर के नजदीक से गुजरती नहर में संदिग्ध अवस्था में सफेद रंग की एक कार मिली है। गोताखोर शंकर भारद्वाज ने बताया कि कुछ गोताखोर दोपहर 12 बजे के करीब नहर से चुंबक द्वारा सिक्के ढूंढ रहे थे और जब चुंबक किसी भारी वस्तु के साथ टकराई तो गोताखोरों ने शक हुआ। इस पर जब उन्होंने नहर में जा कर देखा तो उन्हें वहां कार दिखी। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। 

मौके पर पहुंचे एएसपी डॉ. रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि क्रेन की मदद से सफेद रंग की सैंट्रो कार को नहर में से बाहर निकाल लिया गया, जिसका अगला शीशा टूटा हुआ था। उन्होंने बताया कि  कार में से किसी का शव बरामद नहीं हुआ है। कार में से दिल्ली निवासी मनजीत सिंह का लाइसेंस और कुछ अन्य कार्ड भी मिले हैं। थाना सरहिन्द के एस.एच.ओ. गुरमीत सिंह की तरफ से उन कार्डों पर लिखे फोन नंबरों पर संपर्क किया गया तो पता चला कि मनजीत सिंह लुधियाना किसी काम से आया था। पत्रकारों की तरफ से पूछे जाने पर एएसपी डॉ. ग्रेवाल ने कहा कि कार में कितने व्यक्ति सवार थे, इसकी जांच की जा रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस की तरफ से मनजीत सिंह के परिवार के साथ संपर्क कायम किया जा रहा था। पुराने पुल की रेलिंग से शीशे के टुकड़े और टायरों के निशान भी मिले हैं, जिससे लगता है कि कार रेलिंग के साथ टकराकर नहर में गिरी होगी जो पुल से थोड़ा आगे जा कर गोताखोरों को मिली।
 

bharti