युवकों से मारपीट मामले में सनौर ए.एस.आई के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 10:02 PM (IST)

पटियाला: पटियाला पुलिस ने आज सनौर पुलिस थाने में छह युवकों को टॉर्चर करने वाले सहायक उप निरीक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और विभागीय जांच के आदेश दिए।

पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि पुलिस ने एएसआई नरिंदर सिंह के खिलाफ सनौर पुलिस थाने में ही मामला दर्ज करवाया है और थाना प्रभारी को सिंह के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिये हैं। आरोप है कि छह दोस्त दो बाईक पर शनिवार की रात अपने घर लौट रहे थे जब नाकेबंदी के दौरान उन्हें रोका गया और पुलिस टीम के साथ उनकी कहासुनी हुई जिसके बाद उन्हें एएसआई तथा दो कांस्टेंबल कार में पुलिस थाने ले गये और उन्हें मारा-पीटा गया तथा अवैध रूप से बंधक बनाकर रखा गया। इनमें से एक युवक को सरकारी राजिंद्र अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। सिंह को सोमवार को निलंबित किया गया था। कल इस प्रकरण में मजिस्ट्रेटी जांच के भी आदेश दिये गए थे।

Vaneet