बैंक से 35 लाख रुपए की चोरी का मामला : बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में पुलिस ने चलाया सर्च ऑप्रेशन

punjabkesari.in Thursday, Aug 04, 2022 - 12:03 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र): स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में नाबालिग बच्चे की तरफ से चोरी किए गए 35 लाख रुपए की वारदात के बाद पुलिस ने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में सर्च ऑप्रेशन शुरू कर दिया। बच्चे के बाहरी दिखने से पता लगता है कि वह बच्चा शहर से बाहर जाने के लिए सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर सकता है, इसलिए पुलिस ने शहर को सील करके पहले बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन की चैकिंग की गई।

चैकिंग करने वाली टीम के नेतृत्व एस.पी. इन्वेस्टीगेशन हरबीर सिंह अटवाल और एस.पी. ट्रैफिक राकेश कुमार कर रहे थे। उनके साथ एस.पी.डी. सुखअमृत सिंह रंधावा और डी.एस.पी. हैड क्वार्टर दलजीत सिंह विर्क थे। पुलिस ने सभी बसों में चैक किया और आने जाने वालों को चैक किया गया। पुलिस की तरफ से कई घंटे तक चैकिंग की गई। इस के अलावा शहर से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर भी नाकाबंदी करके चैकिंग की गई। यह घटना सुबह 11:00 बजे की है और पुलिस कुछ समय बाद ही चैकिंग शुरू कर दी थी। बाहर को जाने वाले रास्तों पर संबंधित थानों की पुलिस तैनात की गई और घटना वाली जगह पर एस.पी. सिटी वजीर सिंह खैहरा और सी.आई.ए. स्टाफ की पुलिस पार्टी इंस्पेक्टर शमिन्दर सिंह के नेतृत्व में काम कर रही थी। पुलिस की सभी टीमें इस मुहिम में जुट गई।

इधर बस स्टैंड में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए एस.पी. इन्वेस्टीगेशन हरबीर सिंह अटवाल ने कहा कि एस.एस.पी. दीपक पारिक की तरफ से घटना से तुरंत बाद ही कार्रवाई आरंभ करने के निर्देश जारी कर दिए थे। एस.पी. अटवाल ने बताया कि पटियाला पुलिस की तरफ से इस मामले में पूरी तरह टीम वर्क के साथ काम किया जा रहा है और जल्दी ही यह गुत्थी भी सुलझा ली जाएगी।

उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से एक ही समय सभी कई स्थानों पर सर्च ऑप्रेशन चलाया जा रहा है। यहां यह वर्णनीय है कि पुलिस को शक है कि यह बच्चा किसी गिरोह के साथ जुड़ा हुआ है और इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के पीछे सिर्फ एक बच्चे का हाथ नहीं हो सकता। दूसरा यह भी माना जा जाता है कि चोरी या फिर डकैती की घटना को यदि प्राथमिक स्टेज पर ट्रेस न किया जाए तो बाद में यह काफ़ी ज़्यादा मुश्किल हो जाती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News