केंद्र सरकार स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों को लागू करे : सुखपाल खैहरा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 05:28 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब (जज्जी): देश के लाखों करोड़ों रुपए अडानी और अंबानी पर लुटाए जा रहे हैं, किसानी कर्ज केवल 1 लाख करोड़ है, जिसको माफ करने में केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार टस से मस नहीं हो रही। यह बात विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने सरङ्क्षहद में किसान जत्थेबंदियों द्वारा की हड़ताल का समर्थन करने दौरान कही। 

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसान जत्थेबंदियों के इस संघर्ष का समर्थन करती है। केंद्र सरकार स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों को लागू करे। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 सालों बाद भी देश के किसानों का किसी राजनीतिक पार्टी ने साथ नहीं दिया तथा पंजाब की कांग्रेस सरकार के 14 महीनों दौरान ही 442 किसानों ने आत्महत्याएं की हैं और कर्ज कारण रोजाना 5 किसान आत्महत्या कर रहे हैं।  

Punjab Kesari