चेयरमेन ढिल्लों ने आढ़तियों से की मुलाकात, कहा- मुश्किलें जल्द होंगी हल

punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2023 - 04:33 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब: मार्कीट कमेटी सरहिंद-फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद अनाज मंडी स्थित दफ्तर में आढ़तियों द्वारा चेयरमैन गुरविन्दर सिंह ढिल्लों के साथ मीटिंग करके सरहिंद और इसके साथ संबंधी सब-सैंटरों के आढ़तियों को आ रही समस्याओं के बारे में अवगत करवाया कि सरहिंद मंडी में पनसप द्वारा खरीद फसलों का बकाया जो लगभग 3400 क्विंटल के करीब है, मंडी में लिफ्टिंग न होने के कारण पड़ा है। इसके चेयरमैन ढिल्लों की ओर से तुरंत प्रशासन के साथ संबंध कायम किया गया।

इस पर जिला खाद्य और सप्लाई कंट्रोलर द्वारा यह धान की फसल जल्दी उठवाने का भरोसा दिया गया। उन्होंने बताया कि हलका विधायक लखवीर सिंह राय के ध्यान में भी लाया गया, जिन्होंने लिफ्टिंग तुरंत करवाने का यकीन दिलवाया। इस मौके आढ़तियों के अलावा पार्टी नेता निर्मल सिंह सीड़ा, पॉवेल हांडा ने भी विचार पेश करते आढ़तियों की मुश्किलें जल्द ही हल करने की अपील की।

इस मौके आढ़ती हरतेज सिंह, भाग सिंह, भुपिन्दर सिंह नंबरदार, सुरमुख सिंह, जगरूप सिंह कंग आदि उपस्थित थे, जिन्होंने मीटिंग दौरान हुई बातचीत और संतुष्टि अभिव्यक्ति की।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala